
पिथौरा नगर पंचायत मे रिकॉर्ड मतों के साथ शांति-पुर्वक मतदान संपन्न
संवाददाता/ तिलक राम पटेल
पिथौरा – वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ चैनल
नगरीय निकाय पिथौरा के लिए मतदान हुआ इस चुनाव मे 15 वार्डो के लिए 31 पार्षदों प्रत्याशीयो के साथ अध्यक्ष पद के लिए 2 उम्मीदवार कुल 33 प्रत्याशी मैदान मे थे मतदान के दौरान सभी बूथों पर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए थे. किसी भी वार्ड से हंगामे की कोई बड़ी खबर नहीं मिली ।
सभी प्रत्याशियों की किस्मत EVM मे कैद हो गई हैजिसका रिजल्ट 15 फरवरी को घोषित होगा ।
वार्ड क्र. 14 में सबसे ज्यादा 91.32%
वार्ड क्र. 04 में सबसे कम 70.99% मतदान
पिथौरा मे कुल 80.29% प्रतिशत मतदान हुआ
अध्यक्ष के लिए कांटे की टक्कर