![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/01/Blue-Red-Modern-Breaking-News-YouTube-Intro.gif३३.gif)
लोकेशन: बदायूं
दिनांक: 13/02/2025
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ रिपोर्ट:भूदेव प्रसाद
बदायूं : ब्रेकिंग न्यूज
बदायूं: विद्युत विभाग की टीम के साथ गांव में जमकर हुई मारपीट।
विद्युत टीम द्वारा वीडियो बनाए जाने पर युवक द्वारा किया गया हमला गांव में विद्युत चोरी रोको अभियान के तहत चेकिंग करने गई बिजली टीम के साथ मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस।
आपको बता दें पूरा मामला जनपद बदायूं के बिसौली कोतवाली क्षेत्र के सिचोली गांव का है जहां सिचोली गांव में आज सुबह बिजली टीम विद्युत चोरी रोको अभियान के तहत चेकिंग करने के लिए गए हुए थे वहीं गांव में एक व्यक्ति द्वारा कटिया डालकर बिजली चोरी की जा रही थी वहीं प्रमाण रखने के लिए बिजली टीम ने उसका वीडियो बना लिया वही वीडियो बनने पर चोरी करने वाले व्यक्ति ने बिजली टीम के साथ मारपीट शुरू कर दी वही आनन फानन में बिजली टीम ने 112 पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस देखकर आरोपी भाग खड़ा हुआ वहीं बिजली टीम ने बिसौली कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देते हुए कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।