A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर और अधिकारियों की उपस्थिति में स्वच्छ सर्वेक्षण तैयारियां की समीक्षा बैठक हुई

सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी ।स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में सागर को अग्रणी बनाना हमारा लक्ष्य है। सागर नगर निगम अंतर्गत रहवासी क्षेत्र हो या व्यावसायिक क्षेत्र सभी जगह स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 हेतु आवश्यक प्रत्येक पहलू पर बारीकी से काम करते हुए बेहतर परिणाम हेतु तैयारियां सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय में आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की समीक्षा बैठक के दौरान दिए। उन्होंने कहा की शहर की स्वच्छता के लिए आवश्यक हर छोटे से छोटे बिंदु का ध्यान रखते हुए साफ-सफाई की व्यवस्था करें। शहर में जहाँ भी निर्माण कार्य प्रगतिशील हैं उन निर्माण स्थलों पर ग्रीन मेट या लोहे की चददर से ढकवाना सुनिश्चित करें। सागर में विशेष सफाई अभियान चलाएं और शहर की स्वच्छता को प्रभावित करने वाले सभी कारणों को खोजें और समाप्त करने का हर सम्भव प्रयास करें। शहर में कटे फटे फ्लेक्स बैनर, पुराने धूल मिट्टी से युक्त बोर्ड को भी अलग करायें। सभी दुकानों पर सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित के पोस्टर लगाकर नागरिकों में जागरूकता लाएं उन्हें थैले का उपयोग करने हेतु प्रोत्साहित करें। जो दुकानदार समझाने के बाद भी सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग करें उन पर कड़ी चालानी कार्यवाही करें। सभी टॉयलेट और यूरिनल की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित की जा रही है प्रत्येक टॉयलेट व यूरिनल के आस-पास टॉयलेट की जानकारी वाले साईनेज बोर्ड लगाएं और लोगों को जागरूक करें।टॉयलेटस व यूरिनल के उपयोग हेतु प्रोत्साहित कर यह सुनिश्चित करें की कोई भी व्यक्ति खुले में टॉयलेट न करे और हमारे सागर में एक भी यलो स्पॉट न रहे। होटल, रेस्टोरेंट, मॉल, पेट्रोल पंप आदि मार्केट एरिया वाले स्थलों पर बने यूरिनल्स भी साफ स्वच्छ हों और सभी के लिए आसानी से उपलब्ध हों यह उक्त संस्थान या प्रतिष्ठान संचालक के माध्यम से सुनिश्चित कराएं। स्कूलों और पार्को की व्यवस्थित साफ-सफाई के लिए स्कूल प्रबंधन और सफाई कर्मियों से सहयोग लें। 100 से अधिक विधार्थी क्षमता वाले स्कूलों में कचरे से खाद निर्माण हेतु नाडेप पिट हौद और इससे कम संख्या वाले स्कूलों में नाडेप ड्रम के माध्यम से कम्पोस्ट बनाने की प्रक्रिया सुनिश्चित करें। बस स्टेण्ड, कटरा आदि शहर भर में अनाउंसमेंट कर नागरिकों को स्वच्छता में सहयोग हेतु जागरूक किया जा रहा है इसके बाबजूद जो भी कचरा फैलाते हुए पाया जाये तो तत्काल चालान कर जुर्माना बसूलें। प्रत्येक सफाई मित्र, वार्ड दरोगा सहित नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के सभीअधिकारी,कर्मचारी शहर की स्वच्छता हेतु पूरी मुस्तैदी से कार्य कर बेहतर परिणाम लाने में अपनी अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। बैठक में उपस्थित सभी स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडरों ने भी अपने-अपने विचार रखे और शहर के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को प्रोत्साहित कर स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाने की बात कही। समाजसेवा क्षेत्र, व्यवसायिक क्षेत्र, शिक्षा क्षेत्र, सांस्कृतिक क्षेत्र से जुड़े सागर के उक्त स्वच्छता ब्रांड एंबेसडरों ने 3आर रिडीयूज, रिसाईकल और रियूज को बढ़ावा देने हेतु नागरिकों से संपर्क करने की बात कही। साथ ही इनके द्वारा नागरिकों को समझाइस देकर सोर्स पर कचरे का उत्पादन कम करने वाली आदतों को अपनाने हेतु जागरूक बनाया जायेगा। गीला-सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में रखकर कचरा वाहनों में देने के साथ ही अन्य हानिकारक कचरे को भी अलग करने हेतु प्रोत्साहित किया जायेगा। बैठक में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 हेतु नियुक्त चारों ब्रांड एम्बेसडर समाजसेवी इंजी. प्रकाश चौबे, डॉ विनोद तिवारी श्री राम सेवा समिति, मनीष बोहरे रंग थिएटर, महेश तिवारी शिक्षण क्षेत्र सहित नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!