A2Z सभी खबर सभी जिले की

तीन दिन में स्पीड ब्रेकर न बने तो ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उठाएगा बीड़ा

तीन दिन में स्पीड ब्रेकर न बने तो ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उठाएगा बीड़ा

*तीन दिन में स्पीड ब्रेकर न बने तो ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उठाएगा बीड़ा*

 

राठ( हमीरपुर)। नगर के बाहरी हिस्से में महोबा से उरई रोड तक बने नहर बाईपास सड़क पर हो रहे हादसों को रोकने के लिए शनिवार को उप्र ग्रामीण एसोशिएशन ने डीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को देकर स्पीड ब्रेकर बनाए जाने की मांग की । 3 दिन में स्पीड ब्रेकर न बनाये गये, तो प्रशासन को दरकिनार कर संगठन चंदा कर स्पीड ब्रेकर बनवाएगा।

बताते चलें कि कि नगर में तकरीबन 5 किमी लम्बा नहर बाइपास रोड बना हुआ है। जहां तीन चौराहा, काशीराम कॉलोनी और आईटीआई कॉलेज स्थित हैं। यहां से महोबा से उरई आने जाने वाले वाहनों का आना-जाना रहता है। बाईपास होने से भारी वाहन तेज रफ्तार से निकलते हैं। जिससे गांव से आने वाले वाहनों से टकरा जाते हैं। पिछले कुछ समय में आधा दर्जन से अधिक मौत हो चुकी हैं। जबकि दो दर्जन गंभीर रूप से घायल हुए हैं। कुछ दिन पहले भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवी सिंह तोमर की बाइक में तेज रफ्तार कंटेनर में टक्कर मारी जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। ऐसे कई मामले हैं जहां तेज रफ्तार भारी वाहनों ने बाइक सवारों को रौंदा है। पिछले 6 माह से लोग तीनों चौराहे पर स्पीड ब्रेकर की मांग कर रहे है। लेकिन प्रशासन ने गंभीरता से नहीं लिया। जिसपर यहां पर हादसों को रोकने के लिए शनिवार को उत्तर प्रदेश ग्रामीण एसोशिएशन ने डीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को दिया। जिसमें कहा कि हादसों को रोकने के लिए स्पीड ब्रेकर बनाये जाना जरूरी है। प्रशासन ने गंभीरता से नहीं लिया तो संगठन चंदा करके स्पीड ब्रेकर बनवाएगा। ज्ञापन देने में जिला महासचिव जयशंकर त्रिपाठी, तहसील अध्यक्ष रामसिंह राजपूत, रमाकांत कुटार,देवेंद्र राजपूत, शीतू सेंगर, भूपेंद्र कोष्ठा, दिलीप राजपूत, समीर मिर्जा, नेहा वर्मा, धर्मेंद्र गुप्ता, वसीम वेग, राहुल निगम, इरफान अली, देवेंद्र कुमार रईस खान, संजय महान आदि रहे।

 

नोट—– तहसीलदार को ज्ञापन देते पत्रकारों का फोटो

Back to top button
error: Content is protected !!