बस्ती

हेलमेट वितरण कर जागरूकता फैला रहा पुलिस विभाग, जीवन सुरक्षा का संदेश

सड़क सुरक्षा अभियान: हेलमेट वितरण कर जागरूकता फैला रहा पुलिस विभाग, जीवन सुरक्षा का संदेश

बस्ती पैकोलिया: पुलिस लगातार वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए अभियान चला रही है। एतवार को बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चला रहे चालकों को पुलिस ने जागरूक किया। पुलिस ने उन्हें हेलमेट दिए जिन दोपहिया वाहन चालकों ने हेलमेट लगा रखा था पुलिस ने माला पहना कर सम्मानित किया गया प्रधान प्रतिनिधि शमीम अहमद के योगदान से हेलमेट वितरण किया गया पैकोलिया थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार यादव पुलिस बल के साथ मिलकर तेनुआ चौराहे पर वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया। इस दौरान बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चला रहे चालकों को पुलिस ने यातायात नियमों की जानकारी दी और उन्हें मुफ्त में हेलमेट भी दिए। साथ ही पुलिस ने ऐसे दो पहिया वाहन चालकों का माला पहना कर स्वागत किया, जिन्होंने हेलमेट लगा रखे थे। इस दौरान पुलिस ने पब्लिक एनाउंस सिस्टम के माध्यम से वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की जानकारी दी। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि शमीम अहमद, प्रधान अमजद अली, प्रधान इसरार, सहित अन्य पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!