
बांदा
जिलाधिकारी जे. रीभा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी त्योहारों शिवरात्रि, होली, ईद एवं रामनवमी आदि को लेकर जनपद स्तरीय शान्ति समिति की बैठक संपन्न
जिलाधिकारी ने त्योहार सकुशल, शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने और आवश्यक व्यवस्थाओं को कराये जाने तथा सतर्कता बरतने के निर्देश अधिकारियों को दिये। नपा और नपं ईओ, डीपीआरओ, सभी बीडीओ को साफ-सफाई व स्ट्रीट लाइटों सही कराने के निर्देश दिए।संबंधित विभागों को जलापूर्ति व लीकेज ठीक कर’ने, सड़क मरम्मत,को ठीक कराये जाने के कार्य को शीघ्र कराये जाने के निर्देश दिये। एसपी अंकुर अग्रवाल ने कहा कि परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए तेज ध्वनि से साउंड का उपयोग न करें। इस दौरान एडीएम वि/रा राजेश कुमार, एएसपी शिवराज, सीडीओ वेद प्रकाश मौर्य, सिटी मजिस्ट्रेट संदीप रहे।