A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेझारखंड

गोड्डा के हनवारा क्षेत्र में जुटे अभिभावक

विद्यालय प्रबंधन समिति का हुआ चुनाव

झारखंड, गोड्डा।जिले केमहागामा प्रखंड के मध्य विद्यालय नरैनी परिसर में मंगलवार को विद्यालय प्रबंधन समिति का चुनाव प्रतिनिधि शफीक अंसारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। विद्यालय प्रबंधन समिति के चुनाव में सबसे पहले अभिभावकों में 12 सदस्यों का चयन किया गया। 12 सदस्यों में से अध्यक्ष के रुप में मो फिरोज अंसारी और उपाध्यक्ष के रुप में तबस्सुम अरा का चयन किया गया। चुनाव के बाद समिति के नये अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों को उनके कर्तव्यों की शपथ दिलाई गई। विद्यालय में चुनाव संपन्न कराने हेतु बीआरसी से मुर्शीद आलम को नियुक्त किया गया था। चुनाव में विद्यालय के प्रधानाध्यापक पवन कुमार शाह, मौजूद थे वही सभी सदस्य को भी मनोनीत किया गया था। चुनाव में शनतोश शाह सीनियर साह अजय भगत बदरुद्दीन आलम सद्दाम अंसारी शब्बीर अंसारी मिनसर सा इरशाद आलम रोमित रजक आजाद आलम मंसूर आलम सुल्तान आलम मंसूर आलम अरुण शाह सैकड़ों अभिभावक उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!