
अनियंत्रण से कार पलटी चार लोग घायल
जौनपुर।गौराबादशाहपुर, गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के जौनपुर-आजमगढ़ हाईवे के गौराबादशाहपुर बाईपास पर देर रात एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा पलटी। जिससे कार में सवार चार लोग घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। कार सवार श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे। थानाध्यक्ष फूलचंद पांडेय ने बताया कि दुर्घटना में मनदीप कुमार, सरोजा देवी, संगीता और संजय घायल हुये हैं। सभी घायल महराजगंज जिला के थाना कोथवारा के बगही गांव के रहने वाले है और कुंभ में जा रहे थे।
[yop_poll id="10"]