
बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह जी का विधानसभा में विपक्ष को जवाब।बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा- शिक्षामित्रों से माफी मांगे सपा विधायक
लखनऊ।
बुध्देश मणि पाण्डेय जिला प्रभारी।
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज।
प्रदेश के शिक्षामित्रों का अपमान, सपा की पुरानी फितरत- संदीप
सपा विधायक ने पशु से की थी प्रदेश के शिक्षामित्रों की तुलना
बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा- शिक्षामित्रों से माफी मांगे सपा विधायक
प्रदेश के शिक्षामित्रों का अपमान करना, सपा की पुरानी फितरत- संदीप
सपा विधायक ने पशु से की थी प्रदेश के शिक्षामित्रों की तुलना
2017 के पहले परिषदीय विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं तक नहीं थी
अपने शासनकाल में सपा के लोग अगर सरकारी स्कूलों की चिंता की होती तो हमें ऑपरेशन कायाकल्प नहीं चलाना पड़ता
इससे पहले भी विधानसभा में शिक्षामित्र की तुलना विपक्ष ने पशुओं से की है।
विपक्ष को शिक्षामित्र के इस अपमान के लिए माफी मांगनी चाहिए।
सरकार शिक्षामित्र को लेकर पूरी सजकता रखती है और उनके कार्यों की सराहना करती है। उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर सरकार खड़ी है।
शिक्षामित्र की तुलना कोई ऐसा पहली बार नहीं है कि विपक्ष ने पशुओं से की हो इससे पहले भी उन्होंने सदन में शिक्षामित्र की तुलना पशुओं से की है।
शिक्षामित्र को लेकर जिस तरह से माननीय सदस्य ने अपमान किया है, उसको लेकर उन्हें माफी मांगनी चाहिए।
और इसीलिए जितने भी शिक्षामित्र हैं उनके समायोजन की प्रक्रिया के दौरान दूरस्थ स्थानों पर गए शिक्षामित्रों को अपनी स्वेच्छानुसार उनके स्थान पर ले जाने की प्रक्रिया की जाएगी।
शिक्षामित्र का मानदेय 2017 तक साढ़े 03 हजार रुपए था जो अब 10000 कर दिया गया है।
[yop_poll id="10"]