
कुशीनगर / सुकरौली बाजार , जहाँ पूरे भारतवर्ष में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। वही इस पर्व की झलक नगर पंचायत सुकरौली सहित सम्पूर्ण क्षेत्रों मे देखने को मिल रही है। शिवभक्त अपने नजदीक के शिवालयों मे जाकर शिवलिंग की पूजा अर्चना की , जहाँ सभी मंदिरों पर पुरुषों, महिलाओ तथा बच्चो की भीड़ देखी जा सकती है। शिवरात्रि का व्रत हिन्दू धर्म के सबसे प्रमुख व्रतो मे से एक है। भक्तो का मानना है कि इस दिन व्रत रखने और विधि विधान से पूजा करने से उत्तम फल की प्राप्ति हो सकती है। यह पर्व, भक्ति, साधना, और शिव प्रेम का प्रतीक है। इसी क्रम मे नगर पंचायत सुकरौली के शिव मंदिर सुकरौली,ठूठी शिव मंदिर, बढ़या खुर्द वार्ड नं 4, पिपरपाती मंदिर सहित बढ़या बुजुर्ग, अवरवा, बंचरा मंदिर, पिडरा, पडरी सहित सभी मंदिरों पर श्रद्धांलुओं की भीड़ देखी जा सकती है। श्रद्धांलुओं ने सच्चे मन से भगवान शिव की पूजा अर्चना के साथ जलाभिषेक किया ।