
सरायकेला, 1 मार्च 2025: कृषि एवं कल्याण मंत्रालय द्वारा केंद्रीय बजट में किसानों के लिए किए गए प्रावधानों एवं उनके लाभों की जानकारी आज सरायकेला RSETI (रूरल सेल्फ एम्प्लॉयमेंट ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट) में दी गई। इस अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा संबोधन दिया गया, जिसे जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए किसानों को दिखाया गया।
इस कार्यक्रम में सरायकेला के अग्रणी जिला प्रबंधक श्री बरुण कुमार चौधरी ने किसानों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) ऋण, पीएम-एफएमई (प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज), पीएमईजीपी (प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम), पीएम मुद्रा योजना जैसी कई सरकारी योजनाओं के बारे में बताया, जिनका उद्देश्य किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करना और उनके सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया और योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभ उठाने की दिशा में अपनी रुचि दिखाई।