बस्ती

ग्राम पंचायत कुर्दा में मानक विहीन चल रहा खड़ंजा निर्माण कार्य

सचिव और टी ए की मिलीभगत से खड़ंजा निर्माण कार्य में पीले रंग ईंट का हो रहा प्रयोग

 *ग्राम पंचायत कुर्दा में मानक विहीन चल रहा खड़ंजा निर्माण कार्य*

– मानक विहीन खड़ंजा कार्य होने से ग्रामीणों में आक्रोश

– एक चरफ चल रहा खड़ंजा निर्माण कार्य दूसरे तरफ टूट रहा खड़ंजा – ग्रामीण

– सचिव और टी ए की मिलीभगत से खड़ंजा निर्माण कार्य में पीले रंग के ईंट का हो रहा प्रयोग

*गौर बस्ती*- विकासखंड गौर से अंतर्गत ग्राम पंचायत कुर्दा में गुणवत्ता विहीन / मानक विहीन खड़ंजा निर्माण कार्य चल रहा है । खड़ंजा निर्माण कार्य में पीले रंग के ईंटों का प्रयोग हो रहा है । खड़ंजा निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन / मानक विहीन होने के कारण ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है । ग्रामीणों ने बताया कि खड़ंजा निर्माण कार्य आगे चल रहा है और पीछे ईंट उखड़ / टूट रहा है जब निर्माण करते समय ईंट उखड़ / टूट रहा है तो या खड़ंजा ज्यादा दिन तक चलना मुश्किल है अर्थात खड़ंजा निर्माण कार्य के नाम पर सरकारी धन का बंदरबांट करने का प्रयास किया जा रहा है । ग्राम प्रधान के भ्रष्टाचार रूपी नैया पार कराने में सचिव / सिकरेटरी एवं तकनीकी सहायक ( जेई / टीए ) सहयोगी बने हुए हैं । प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश का दावा करती है लेकिन जिम्मेदार प्रदेश सरकार की मंशा पर पानी फेरने से नही चुकते है जिससे प्रदेश सरकार की छवि धूमिल हो रही है । उक्त प्रकरण में सचिव एवं तकनीकी सहायक ने मीडिया के फोन को रिसीव नहीं किया तथा खंड विकास अधिकारी गौर के० के० सिंह ने कहा कि जांच करवाते हैं और जांच आख्या के आधार पर कारवाई की जाएगी ।

Back to top button
error: Content is protected !!