
- बंशीधर नगर ऊंटरी प्रखंड स्तर पर सभी होर्डिंग्स पर कलाकारों और उनके कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने, महोत्सव का लाइव प्रसारण कराने,
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए गणमान्य व्यक्तियों और जनप्रतिनिधियों के लिए अनुमंडल स्तर से पर्याप्त पास एवं बैठने की व्यवस्था करने, दीवार पेंटिंग के लिए चेंबर ऑफ कॉमर्स को 3 लाख रुपये उपलब्ध कराने, सभी खराब स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करने, सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने, जर्जर विद्युत तारों को एक सप्ताह के भीतर बदलने, तथा महोत्सव के दौरान सुचारू यातायात और वाहन पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने जैसे महत्वपूर्ण सुझाव लोगों ने दिए।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) प्रभाकर मिर्धा, पुलिस उपाधीक्षक (एसडीपीओ) सत्येंद्र नारायण सिंह, जिला परिषद सदस्य माला रानी, पुलिस निरीक्षक रतन कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख रविंद्र कुमार पासवान, डॉ. सुचित्रा कुमारी, अंचलाधिकारी (सीओ) विकास कुमार सिंह, नगर कार्यपालक पदाधिकारी (ईओ) राजकमल मिश्र, ट्रस्टी राजेश प्रताप देव, मुक्तेश्वर पांडेय, अमरनाथ पांडेय, शंभूनाथ सौदागर, हृदयानंद प्रसाद कमलापुरी, प्रमोद कुमार राम, प्रदीप सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।