
धमतरी-नगरी
Vande bharat news
एक अनोखी पहल:-
धमतरी – उमरगाँव (नगरी ) निवासी चन्द्रभान कुलदीप उम्र – 42 वर्ष जो दोनो आखों से देख नही पाता है और भीसम गंधर्व उम्र – 40 वर्ष जो चल फिर नही पाता है इनको उक्त सामग्री की आवश्यकता थी वाघयंत्र हारमोनियम और बैशाखी की जरूरत था ये भीख मांगकर सामग्री के लिए पैसा इकट्ठा कर रहे थें फिर नगरी के समाज सेवियों द्वारा समाज कल्याण विभाग धमतरी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया फिर तुरंत निराकरण करते हुए कल दोनो दिव्यागों को हारमोनियम और बैशाखी धमतरी में प्रदान किया गया और उनको दिव्यांग जन पेशन की सुविधा भी प्रदाय किया गया । जिसमें लोकेश कावडिया अध्यक्ष निशक्त जन वित एवं विकाश निगम छत्तीसगढ , बोहरा जी समाज सेवी रायपुर , समाज कल्याण विभाग श्रीमति मनीषा पाडे समाज सेवी नगरी सन्नी छाजेड़, कमलेश कश्यप (गोलु), खेमराज सत्यम भट के माध्यम से ।दिव्यागों के लिए उक्त सामग्री की व्यवस्था किया गया जिससे उनका जीवनयापन अच्छे से चल सके ।
ब्यूरो चीफ
Dhamtari vande bharat news