A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

नरसिंहगढ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की बैठक हिंद कन्वेंट स्कूल में हुई संपन्न

राजू बैरागी 9977480626

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड नरसिंहगढ़ की मासिक बैठक नरसिंहगढ़ स्थित हिंद कन्वेंट स्कूल में श्री राम दरबार दीप प्रज्वलित कर बैठक प्रारंभ की गई बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में विभाग संयोजक राजू मीणा रहे

मुख्य वक्ता द्वारा संगठन के आगामी कार्यक्रम समिति दर्शन खंड दर्शन दो दिवसीय जिला वर्ग एवं बाबा बूढ़ा अमरनाथ की यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया उन्होंने बताया सन 1996 में आतंकियों ने धमकी दी थी यदि कोई अमरनाथ यात्रा जाएगा तो आतंकी उन्हें बंदूक से बम से उड़ा देंगे उसे समय की वर्तमान सरकार ने अमरनाथ यात्रा को स्थगित कर दिया था तब बजरंग दल ने आतंकियों की चुनौती को स्वीकार किया देश भर से पचास हजार बजरंग दल के कार्यकर्ता यात्रा के लिए प्रस्थान किया उनके पीछे साढे तीन लाख हिंदू जनमानस ने यात्रा में भाग लिया तब से अब तक हिंदू समाज द्वारा लाखों की संख्या में प्रति वर्ष श्रद्धालु अमरनाथ की यात्रा करते हैं वर्ष 2005 से बॉर्डर टू बॉर्डर जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में रावण के दादा ऋषि पुलस्त्य तपोभूमि पर स्थित धार्मिक स्थल बाबा बुढ़ा अमरनाथ की यात्रा के लिए प्रतिवर्ष बजरंग दल के कार्यकर्ता देश भर से साहसी यात्रा में जाते हैं जिससे वहां पर निवासी अल्पसंख्यक हिंदू समाज में अपने मान बिंदुओं के साथ जीने का विश्वास पैदा होता है साथी सुंदर वाणी राजौरी पंच के धार्मिक स्थलों के दर्शन करते हैं शिवखोड़ी जहां भस्मासुर भगवान शिव का पीछा करते हुए भस्म हुआ ऐसे अन्य धार्मिक स्थलों के कार्यकर्ता दर्शन करते हैं

बैठक में प्रमुख रूप से जिला सत्संग प्रमुख तेजसिंह बापू प्रखंड अध्यक्ष शिरिष उपाध्याय प्रखंड संयोजक राहुल धनगर प्रखंड सहसंयोजक भगवान सिंह गुर्जर प्रखंड प्रचार प्रसार प्रमुख सुनील यादव प्रखंड मठ मंदिर प्रमुख राजकुमार भार्गव धर्म यात्रा प्रमुख प्रकाश शाक्यबाल प्रखंड साप्ताहिक मिलन प्रमुख डॉक्टर अमृतलाल जी यादव कैलाश नामदेव प्रखंड सेवा प्रमुख ओमप्रकाश सोलंकी नगर सहसंयोजक रुपेश वर्मा प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख रूप सिंह वर्मा पर्वत सिंह परिहार हाकम गुर्जर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे बैठक में प्रखंड महाविद्यालय प्रमुख के रूप में आकाश पाल की घोषणा की गई बैठक का संचालन प्रखंड मंत्री उदय मीणा ने किया

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!