
कार्यक्रम का शुरुवात विधिपूर्वक सरस्वती पूजन के साथ
अगर माताएं विद्यालय स्तर से जुड़कर कार्य करेंगे तो बच्चों का सर्वांगीण होगा । तथा लक्ष्य प्राप्ति में सहायता होगा। विद्यालय में माताओं के बीच विभिन्न प्रकार के खेल आयोजन किया गया जिमसें कुर्सी दौड़ ,बिंदी लगाओ ,बॉटल दौड़ ,गुब्बारे फुलाने से लेकर विभिन्न प्रकार का खेल आयोजन किया गया । माताएं खेल में हिस्सा लेकर अपने बचपन को स्मरण करने लगे व खेल का आनंद लिए।
स्कूल के प्रधान पाठक ने बताया कि ,बच्चो के मानसिक व शारीरिक विकास में खेल का विशेष महत्व है ।
कार्यक्रम के अंतिम कड़ी में रंगों का त्यौहार होली उत्सव को हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम में उपस्थित वर्मा सर ने बताया कि , होली त्यौहार बुराई में अच्छाई का जीत है । यह भाईचार का त्यौहार है हमे एक साथ मिलजुकर रहना चाहिए । शिक्षा समाज मे बदलाव लाता है इसलिए हमसब को मिलकर शिक्षा के प्रति विशेष कार्य करना होगा।
कार्यक्रम में शिक्षक/शिक्षिका तथा ग्राम के अतिथिगण व पालक उपस्थित रहे इन सभी का कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा ।