A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

मुरादाबाद में कुंडल लूटने वाले को पुलिसने गोली मारी: सत्संग से लटती महिलाका कुडल लूटा था, एनकाउंटर में साथी भीपकड़ा गया

मुरादाबाद पुलिस ने 2 दिन पहले मानसरोवर कालोनी मेंएक महिला से कुंडल लूटने वाले बदमाश को एनकाउंटरमे गोली मारकर गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में उसकासाथी भी पकड़ा गया है। वारदात में इस्तेमाल की गईबाइक भी पुलिस ने बरामद कर ली है। घायल बदमाशको जिला अस्पताल में भरती कराया गया है। महिला सेलूटा गया सोने का कुंडल भी लुटेरों के कब्जे से बरामदहुआ है।

देर रात आर्य समाज मंदिर के पास पुलिस ने रोका था

SP सिटी रणविजय सिंह ने मंगलवार दोपहर पुलिसलाइन में प्रेस कांफ्रेंस करके इस मुठभेड़ के बारे मेंजानकारी दी। एसपी सिटी ने बताया कि सिविल लाइंसपुलिस ने हरथला कालोनी में आर्य समाज मंदिर के पासदेर रात दो संदिग्धों को देखा। पुलिस ने उनसे रुकने कोकहा तो बाइक सवार दोनों बदमाश रेलवे फुटबाल ग्राउंडकी ओर भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा किया तोबदमाशों ने चलती बाइक से पुलिस पर गोली चला दी।

एक बदमाश के पैर में लगी गोली. सिटी ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई मेंबाइक पर बैठे एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी।गोली लगते ही बदमाशों की बाइक गिर गई। पुलिस नेदोनों बदमाशों को हिरासत में ले लिया। पुलिस पूछताछमें बाइक चला रहे युवक ने अपना नाम पता नीशू पुत्रधर्मेन्द्र निवासी सोनकपुर हड़ी मिल के पास कांशीरामकालोनी थाना मझोला मुरादाबाद बताया। गोली लगने सेघायल हुए बदमाश ने अपना नाम पता अविरल पूत्र स्व.राजकुमार निवासी देवबन्द जेल परिसर थाना देवबन्दजनपद सहारनपुर बताया है।

तमंचा, कारतूस और सोने का एक कुंडल भी बरामद

पुलिस ने अविरल के पास से एक तमंचा, कारतूस औरसोने का एक कुंडल भी बरामद किया है।पुलिस पूछताछमें अवरिल और उसके साथी नीशू ने बताया कि उन्होंनेही 2 दिन पहले मानसरोवर कालोनी में सत्संग से लौटतीमहिला का कुंडल लूटा था। इस वारदात को अंजाम देनेके लिए दोनों ने मिलकर करीब 10 दिन पहले रेलवेअस्पताल के पास से एक बाइक चोरी की थी। इसीबाइक से कुडल लूट की घटना को अंजाम दिया।पूछताछ में दोनों लुटेरों ने पुलिस को बताया कि, हमदोनों लोग घूम-घूमकर रैकी करते है। मौका पाकरअकेली घूम रही महिलाओं के पहने गहने छीनकरझपटकर भाग जाते हैं। हम में से एक व्यक्ति आस-पासके लोगो की निगरानी करता है तथा दूसरा मौका पाकरअकेली महिला के गहने इझपट लेता है। फिर हम दोनोंमोटर साईकिल से मौके से भाग जाते हैं। इसी तरहवाहन चोरी करते समय, हम में से एक व्यक्ति आस-पासके लोगो पर नजर रखता है तथा दूसरा मौका पाकरमोटर साईकिल आदि चोरी कर भाग जाते हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!