
लक्ष्मण दास वैष्णव के घर पोत्र के ढूंढोउत्सव समारोह में खारड़ा राम कुटिया के महाराज ने शिरकत की।
पाली रामणीया परिवार के लक्ष्मण दास वैष्णव के पोत्र के ढूंढो उत्सव कार्यक्रम समारोह में खारड़ा राम कुटिया के महाराज सरवन दास जी ने शिरकत कर पोत्र की लंबी उम्र की कामना की। रामणीया परिवार के डॉक्टर नरेश कुमार, इंजीनियर प्रवीण कुमार ने अतिथियों का सम्मान किया। इस मौके पर भामाशाह रामलाल जांगिड़, श्यामलाल सुथार, ओम सिंह भाटी प्रताप वन, भंवर दास वैष्णव ,संपत दास,सोनदास खारड़ा , चम्पा दास, वार्ड पंच भानाराम पटेल , खारड़ा जीएसएस उपाध्यक्ष शंकरलाल फुलवारिया, जोगिंदर सामी मकराना सहित कई भाई गिनायत मौजूद रहे।













