
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. गणेश प्रसाद ने किया पदभार ग्रहण
सिद्धार्थनगर। जिले में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के रिक्त पद पर डॉक्टर गणेश प्रसाद ने कार्यभार ग्रहण किया। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गणेश प्रसाद मूलतः चित्रकूट जनपद के निवासी हैं तथा इसके पहले जनपद झांसी में उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात थे।
जनपद सिद्धार्थनगर मे उनके पदभार ग्रहण करने के उपरांत पशुधन प्रसार अधिकारी संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार प्रजापति ने कहा कि सभी संवर्ग के अधिकारी, कर्मचारी हमेशा की तरह आपस में समन्वय बनाकर सरकार के मंशा के अनुरूप तथा उच्च अधिकारियों के आदेश के क्रम में विभाग के कार्यों को संपादित करने का कार्य करेंगे।
स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम में पशु चिकित्सा अधिकारी संघ के अध्यक्ष डॉ. जे एल चौधरी, मंत्री डॉ. महेंद्र तिवारी, डॉ. देवेंद्र कुमार, डॉ. राज बहादुर यादव, डॉ. अनिमेष मिश्रा, डॉ. विजय प्रकाश, डॉ. प्रदीप कुमार, रमेश चंद्र, वेटरनरी फार्मासिस्ट संघ के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह व रवि कुमार आदि उपस्थित रहे।