
✍️ अजीत मिश्रा ✍️
सिद्धार्थनगर(यूपी)
।। जोगिया ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत नादेपार में मनरेगा के नाम पर जमकर हो रहा है भ्रष्टाचार।।
ग्राम पंचायत नादेपार में हो रहा है ताल की खुदाई का कार्य जिसमें 60 श्रमिक केवल मास्टर रोल में ही दिखाई दे रहे हैं कई दिनों से भरा जा रहा है फर्जी हाजिरी मौके पर ताल के खुदाई कार्य पर 60श्रमिक हो जाते हैं इनविजिबल जो आप अपने आंखों से नहीं देख पाएंगे।
अक्सर मनरेगा कार्य के नाम पर ग्राम पंचायत नादेपार सुर्खियों में बना रहता है।भ्रष्टाचार के मामले में नंबर 1 है ग्राम पंचायत नादेपार।
ग्राम प्रधान सचिव रोजगार सेवक और ब्लॉक अधिकारियों की मिली भगत से हो रहा है भ्रष्टाचार । ताल का खुदाई का कार्य भी मानक के विपरीत है जिसका जांच होना अति आवश्यक है । DM साहब एक नजर ग्राम पंचायत नादेपार में भी बहुत जरूरी है।