
Shine City के CMD राशिद नसीम समेत तीन पर वाराणसी में FIR, प्लाट के नाम पर 22.40 लाख की ठगी का आरोप
- Shine City ग्रुप के खिलाफ एक और बड़ा मामला सामने आया है। भेलूपुर थाने में कंपनी के CMD राशिद नसीम, उनके भाई आसिफ नसीम और एक अज्ञात व्यक्ति पर 22.40 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है।
पीड़िता कुसुमलता के मुताबिक, साल 2019 में Shine City के कर्मचारियों ने चार प्लॉट दिलाने के नाम पर उनसे बड़ी रकम वसूली, लेकिन आज तक न तो उन्हें प्लॉट मिला और न ही पैसे वापस किए गए। इस संबंध में उन्होंने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, जिसके आदेश पर अब यह केस दर्ज हुआ है।Shine City के अधिकारियों ने किया था संपर्क
कुसुमलता ने अपने शिकायतपत्र में बताया कि 26 सितंबर 2018 को Shine City कंपनी के एक एक्जीक्यूटिव उनके घर आए थे। उन्होंने राजातालाब स्थित काशियाना सोसाइटी में सस्ते दरों पर आवासीय प्लॉट देने का प्रस्ताव दिया। इस भरोसे पर कुसुमलता ने प्लॉट नंबर 503, 504, 521 और 522 को पसंद कर प्रति प्लॉट 5 लाख रुपये, यानी कुल 20 लाख रुपये अदा किए।स्टांप शुल्क के नाम पर मांगे गए और पैसे
प्लॉट का बैनामा नहीं होने पर कुसुमलता ने Shine City के जेपी मेहता रोड स्थित कार्यालय का रुख किया। वहां उन्हें बताया गया कि स्टांप पेपर के लिए 60 हजार रुपये प्रति प्लॉट और देने होंगे। उन्होंने 17 जनवरी 2019 को 2 लाख 40 हजार रुपये और चेक से दे दिए, लेकिन फिर भी बैनामा नहीं हुआ। फ्री नंबर और ऑफिस में की शिकायतें
बैनामा न होने पर कुसुमलता ने Shine City के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बाद में जब उन्होंने अपनी एडवांस राशि वापसी की मांग की तो कंपनी ने बताया कि उनके पैसे SJFX प्लान में ट्रांसफर कर दिए गए हैं। जब उन्होंने बिना सहमति और साइन के पैसे ट्रांसफर करने पर आपत्ति जताई, तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।कोर्ट के आदेश पर हुआ केस दर्ज
कुसुमलता ने कई बार Shine City के दफ्तर जाकर अपनी बात रखने की कोशिश की, लेकिन हर बार उन्हें टाल दिया गया। कोरोना काल के दौरान Shine City के खिलाफ दर्ज अन्य मुकदमों की जानकारी मिलने के बाद कुसुमलता भेलूपुर थाने पहुंचीं, परंतु वहां से उन्हें कोर्ट जाने की सलाह दी गई।
आखिरकार न्यायालय के आदेश पर भेलूपुर पुलिस ने Shine City के CMD राशिद नसीम, उनके भाई आसिफ नसीम, और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।