
फिरोजाबाद: दाऊ दयाल स्कूल की सात छात्राएं पैनिक अटैक का शिकार, मेडिकल कॉलेज में भर्ती
फिरोजाबाद।
शहर के जलेसर रोड स्थित दाऊ दयाल स्कूल में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब कक्षा 5 और 6 की सात छात्राओं को अचानक घबराहट और बेचैनी की शिकायत होने लगी। सभी छात्राओं को तत्काल फिरोजाबाद के सरकारी मेडिकल कॉलेज के महिला एवं शिशु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सबसे पहले कक्षा 5 की छात्रा जाह्नवी की तबीयत बिगड़ी। उसे देखकर कक्षा की अन्य छात्राएं — पूर्वी, टीना, आराध्या, साक्षी, तमन्ना और कक्षा 6 की छात्रा आकांक्षा — भी घबराहट महसूस करने लगीं। स्कूल प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए सभी छात्राओं को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग के एचओडी डॉ. एल.के. गुप्ता ने बताया कि यह एक पैनिक अटैक का मामला है। उन्होंने कहा, “आम भाषा में कहें तो जब एक बच्चा किसी वजह से डर जाए और अन्य बच्चे भी उसे देखकर मानसिक रूप से प्रभावित हो जाएं, तो इसे पैनिक अटैक कहा जाता है।”
डॉ. गुप्ता ने बताया कि सभी बच्चियों की चिकित्सकीय जांच की जा चुकी है और सभी स्वस्थ हैं। फिलहाल एहतियातन उन्हें अस्पताल में रखा गया है ताकि उनकी मानसिक स्थिति की निगरानी की जा सके।
यह घटना बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर सजगता और स्कूलों में काउंसलिंग की आवश्यकता की ओर इशारा करती है।