उत्तर प्रदेश

समर कैंप में प्रतिभागियों ने जाना भविष्य संवारने का रास्ता

बलिया-बैरिया। बच्चोंके उज्ज्वल भविष्य और सही दिशा में मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से शनिवार को बैरिया ब्लॉक स्थित कंपोजिट विद्यालय भिखाछपरा में चल रहे समर कैंप में कैरियर गाइडेंस पर बच्चों का मार्गदर्शन किया गया।बच्चो ने इससे सम्बंधित पोस्टर के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

निरंतर अध्यन से ही निर्धारित लक्ष्य का सपना होगा पूरा: भरत प्रसाद गुप्त
कैम्प में पहुंचे बैरिया ब्लॉक के वरिष्ठ शिक्षक भरत प्रसाद गुप्ता ने
छात्रों की मेहनत और उत्साह की सराहना की। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को बच्चों को अपनी पसंद का करियर चुनने का अवसर देना चाहिए। उन्होंने कहा, “चाहे बच्चा डॉक्टर, इंजीनियर, बिजनेस, आईएएस, आईपीएस, शिक्षक या राजनीति में रुचि रखता हो, उसे उसी दिशा में आगे बढ़ने का मौका दें।”कार्यक्रम में छात्रों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया और विभिन्न करियर विकल्पों के बारे में शिक्षकों से सवाल पूछे। शिक्षा मित्र श्यामनन्दन मिश्र,पंकज सिंह,आंगनबाड़ी कार्यकत्री आशा एवं मीरा देवी की उपस्थिति रही। आगन्तुक भरत प्रसाद गुप्त ने प्रतिभागी बच्चों को कलम देकर प्रोत्साहित किया।

Back to top button
error: Content is protected !!