A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेइटावाउत्तर प्रदेश

नूडल अधिकारी अमित सिंह ने 50 करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाओं का निरीक्षण किया

महेवा

कानपुर मंडल के पंचायती राज निदेशक एवं जिले के नोडल अफसर अमित कुमार सिंह ने शनिवार की सुबह करीब 11 बजे ब्लॉक महेवा की मुख्यालय ग्राम पंचायत महेवा का औचक निरीक्षण किया तथा गांव में संचालित प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन यूनिट का निरीक्षण किया ।

इस दौरान जिले भर के आला अफसर मौजूद रहे उन्होंने केंद्र पर कटी रखी हुई प्लास्टिक आदि को विभिन्न विभागों द्वारा खरीद के लिए प्रेरित करने को मौजूद जिला पंचायत राज अधिकारी इटावा बनवारी सिंह को आदेश दिया वहीं निर्देश श्री सिंह ने मौजूद ग्राम सचिव सौरभ कुमार से केंद्र संचालन के बारे में विस्तृत जानकारी ली जिस पर उन्हें बताया गया कि ब्लॉक स्तरीय इस केंद्र पर महेवा ब्लॉक सहित चकरनगर ,बढ़पुरा एवं भरथना ब्लॉक से प्लास्टिक व पन्नी आती है तथा विभिन्न ग्रामों से लाई जाती है जिसे काटी जाती है पर अभी आपूर्ति नहीं हो पा रही है ।

वहीं केंद्र पर करीब 23 कुंतल पन्नी व प्लास्टिक अभी तक आई तथा पंद्रह कुंतल के करीब पन्नी कटी हुई रखी है वहीं ग्राम प्रधान महेवा कुमुद सिंह ने निदेशक श्री सिंह का स्वागत किया व पंचायत से संबंधित जानकारी दी वही प्रधान के परास्नातक तक शिक्षित होने की जानकारी मिलने पर डी पी आर ओ से टी यू टी ट्रेनिंग हेतु नाम भेजने का निर्देश दिया वहीं मंडलीय कंस्टलेट राजेश शुक्ला से मंडल में संचालित सभी दस पी डब्ल्यू एम यू की जानकारी संचालन को इसी केंद्र की भांति नियमित कराने तथा निरीक्षण करने का निर्देश दिया । वहीं केंद्र के संचालन पर प्रसन्नता जाहिर की ।

वहीं इस दौरान पत्रकार वार्ता के दौरान उझियानी निवासी वीरेंद्र पोरवाल ने ब्लॉक के विभिन्न गावो में चल रही हर घर नल योजना में उपेक्षा के बारे में जानकारी दी तो इस पर इन्होंने जिला स्तर की बैठक में समीक्षा की बात कही ।

वहीं इसके बाद जिला मुख्यालय वापस जाते समय बिजौली ग्राम पंचायत में पहुंचकर मिनी सचिवालय ,पी एल सी केंद्र तथा वृक्षारोपढ़ कार्य को देखकर प्रसन्नता जाहिर की तथा पंचायत सहायक से गांव के आधार भूत आंकड़ों की जानकारी दी इस पर सहायक अतुल कुमार ने सटीक जवाब दिए जिस उसकी पीठ थपथपाई व सहायक विकास अधिकारी की भी प्रसन्नता की ।

नहीं गए अहेरीपुर


 

वहीं निदेशक पंचायती राज का आर आर सी केंद्र अहेरीपुर के निरीक्षण का भी कार्यक्रम था पर जिले पर ओवर ब्रिज का निरीक्षण करने के चलते व जिले पर बैठक करने के चलते महेवा में निरीक्षण करने के बाद जिले पर वापस चले गए जिससे अहेरीपुर का निरीक्षण नहीं कर सके।

वहीं इस दौरान सी डी ओ अजय कुमार गौतम ,जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह , अपर जिला पंचायत राज अधिकारी रोहित कुमार , मंडलीय डी पी एम अवनीश कुमार ,खंड विकास अधिकारी यदुवीर सिंह ,सहायक विकास अधिकारी पंचायत इंद्र पाल सिंह भदौरिया ,जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन अनुराग बाजपेई , जिला समन्वयक एस एल डब्ल्यू नितिन कुमार सहित ग्रामीण अनिल कुमार ,अजय कुमार ,ग्राम पंचायत सदस्य महेवा राजेश कुमार दुबे आदि मौजूद रहे ।

रिपोर्टर- राघवेंद्र सिंह

मोब 0-7617785808

Back to top button
error: Content is protected !!