उत्तर प्रदेशबस्ती

तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत पांच सीनियर आईपीएस अफसर के तबादले किए गए

अजीत मिश्रा (खोजी)

 लखनऊ।। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से एक बार फिर से आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। आईपीएस संजीव त्यागी का 18 दिन के भीतर आज दूसरी मर्तबा तबादला किया गया है। बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश शासन की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत पांच सीनियर आईपीएस अफसर के तबादले किए गए हैं।

आईपीएस संजीव त्यागी का 18 दिन के भीतर दूसरी मर्तबा तबादला करते हुए अब उन्हें लखनऊ में डीआईजी कारागार के पद से हटाकर DIG बस्ती की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईपीएस शिवहरि मीणा जिनका 24 दिन के भीतर दूसरी बार तबादला किया गया है, अब उन्हें डीआईजी तकनीकी सेवाएं लखनऊ के पद से हटाकर एसीपी लॉ एंड ऑर्डर वाराणसी नियुक्त किया गया है।  आईपीएस आनंद सुरेश राव कुलकर्णी को गोरखपुर के डीआईजी के पद से ट्रांसफर कर अब उन्हें पुलिस मुख्यालय भेजा गया है। बस्ती के डीआईजी दिनेश कुमार पी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर राजधानी दिल्ली भेजे गए हैं।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!