
सड़क सुरक्षा पर सजग प्रशासन अतिक्रमण और रफ्तार पर लगेगा लगाम लखीमपुर खीरी, 29 मई सड़क सुरक्षा को लेकर जनपद प्रशासन पूरी तरह सतर्क और संकल्पित है। गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसमें सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, यातायात प्रबंधन और अतिक्रमण निवारण को लेकर गंभीर विमर्श हुआ।बैठक का संचालन पीडब्ल्यूडी (तृतीय) के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार यादव तथा एआरटीओ अखिलेश कुमार द्विवेदी ने संयुक्त रूप से किया।बैठक में डीएम ने दो टूक कहा कि हाईवे पर पूर्व में बंद किए गए अवैध कट यदि दोबारा खोले गए, तो उन्हें चिन्हित कर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। सीटबेल्ट, हेलमेट और ओवरस्पीडिंग पर नियमित निगरानी के साथ, नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर जुर्माना व कार्रवाई की जाएगी।डीएम ने निर्देश दिया कि स्कूली वाहन तभी संचालित हों जब वे सभी मानकों पर खरे उतरें। साथ ही जिले के ब्लाइंड स्पॉट्स और घुमावदार स्थानों पर सौ मीटर पूर्व साइनेज लगाने के निर्देश भी दिए गए।बैठक में शहरी चौराहों एवं तिराहों पर स्थायी-अस्थायी अतिक्रमण, सड़क किनारे सुधार कार्य, जर्जर पुलों एवं तटबंध सड़कों की मरम्मत, कास ड्रेनेज कार्यों की प्रगति, तथा चीनी मिलों पर वाहन प्रबंधन जैसे विविध विषयों पर भी विस्तृत चर्चा हुई।गुड समेरिटन लॉ के प्रचार-प्रसार एवं सड़क सुरक्षा को लेकर जनजागरूकता अभियानों की रणनीति पर भी विमर्श हुआ।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार, एआरटीओ अखिलेश कुमार द्विवेदी, ईई पीडब्ल्यूडी अनिल कुमार यादव, एआरएम रोडवेज लखीमपुर/गोला, डीआईओएस, सहित समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।
संवाददाता अनिल कुमार निघासन लखीमपुर खीरी