
सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी।थाना मोती नगर क्षेत्र के अंतर्गत भूतेश्वर रेल्वे फाटक के पास एक व्यक्ति रेल्वे ट्रेक पर बैठा है । सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल मोती नगर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ सउनि नरबत सिंह ठाकुर पायलेट इरफान अहमद ने मौके पर पहुँचकर बताया कि अज्ञात कारणों से 17 वर्षीय किशोर सुसाइड के उद्देश्य से रेल्वे ट्रैक पर बैठा था । डायल-112/100 स्टाफ ने समझाईस देकर किशोर को रेल्वे ट्रैक से हटाया एवं अपने साथ लाकर परिजन के सुपुर्द किया ।