
जिला बिजनौर में भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के बिजनौर जिलाध्यक्ष चौ. वीर सिंह सहरावत के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा और किसानों की विभिन्न प्रमुख समस्याओं से जिलाधिकारी महोदया जसजीत कौर जी को अवगत कराया ।
जिलाध्यक्ष चौ. वीर सिंह सहरावत ने बताया कि कोटद्वार से नगीना जाने वाले मार्ग पर दिन रात खनन के ओवरलोड डंफर अंधाधुंध तीव्र गति से दौड़ रहे हैं ।जिससे आये दिन दुर्घटना होती रहती है और किसी भी बड़ी दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। ऐसे में इन डंफरो पर लगाम लगाकर उचित कार्यवाही करें।
संगठन के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सरदार जसवीर सिंह ने बताया कि बीते दिनों ग्राम लख्खीवाला में एक ओवरस्पीड डंफर ने ने एक गाय को कुचलकर मार दिया था और ड्राइवर डंफर लेकर मौके से फरार हो गया था। डंफर पर नम्बर प्लेट ना होने के कारण डंफर की पहचान नहीं हो सकी थी।
भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के पदाधिकारियों द्वारा कई बार सम्बंधित अधिकारियों को अवगत कराया जा चूका है लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से ग्रामीणों को डरा धमकाकर डंफरो को चलाया जाता है।और ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है । सड़क पर चलने वाले स्कूली बच्चे तक तमाम परेशानियों का सामना कर रहे हैं। तीव्र गति से दौड़ रहे डंफरो में से तमाम रेत पत्थर सड़क पर गिरते रहते हैं।
जिलाध्यक्ष चौ. वीर सिंह सहरावत ने जिलाधिकारी महोदया बिजनौर को मांग पत्र सौंपकर शीघ्र उचित कार्यवाही करने की मांग उठायी। जिलाधिकारी बिजनौर ने शीघ्र जांच कराकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
जिलाध्यक्ष चौ. वीर सिंह सहरावत ने शासन प्रशासन को चेताया की अगर शीध्र कार्यवाही नहीं की गई तो भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति संगठन के बैनर तले एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष चौ. वीर सिंह सहरावत, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सरदार जसवीर सिंह, जिला सचिव नरेश नेता जी, हरदीप सिंह, जिला संगठन मंत्री शहाबुद्दीन अहमद, बलदेव सिंह, गुरुपेज सिंह, निहाल सिंह, आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।