
धमतरी – नगरी/ मगरलोड/ विगत दिनों मगरलोड क्षेत्र के दौरा में पहुंचे जिला कलेक्टर श्री अविनाश मिश्रा ने भ्रमण के दौरान देखा कि सिंगपुर दुगली के मध्य मार्ग अति जर्जर स्थिति में है और सड़क में बड़े बड़े गड्ढे होने के कारण आवागमन में हो रही लोगों की परेशानी को देखते हुए, उन्होंने तत्काल गड्डे भरने हेतू लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए, इसके परिपालन में पीडब्ल्यूडी विभाग ने तत्परता दिखाते हुए निर्माण विभाग ने तत्काल डब्लू.एम.एम.पैच कार्य शुरू किया है जिससे आस पास के ग्रामवासियों को सिंगपुर दुगली मार्ग के मरम्मत से काफ़ी राहत मिलेगा, साथ ही विभाग ने मार्ग के जो 24.20 किलो मीटर का भाग चौड़ीकरण नहीं हो पाया है उस भाग का मजबूतीकरण एवं डामर नविनीकरण कार्य प्राकल्लन 603.00 लाख का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है। इस कार्य के लिए क्षेत्र की जनता ने कलेक्टर के प्रति आभार व्यक्त किया है।