[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेबाड़मेरराजस्थान

भामाशाह भजनलाल विश्नोई ने कलाक्ष ठेकेदार ने दिया जल संरक्षण में 5 लाख का सहयोग

बाड़मेर 02 जुलाई

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत खुद की भागीदारी का निर्वहन करते हुए भामाशाह एए कलाक्ष ठेकेदार भजनलाल विश्नोई ने सेड़वा उपखंड अधिकारी बद्रीनारायण विश्नोई के आग्रह पर सहयोग राशि के पांच लाख रूपए का चेक प्रदान किया।
वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि कुमार, बाड़मेर एडीएम राजेन्द्रसिंह चांदावत एवं सेड़वा उपखंड अधिकारी बद्रीनारायण विश्नोई को एम.एस.भजनलाल विश्नोई कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रतिनिधि ने 5 लाख रूपए का चेक सुपुर्द किया। इस दौरान बाड़मेर उपखंड अधिकारी वीरमाराम उपस्थित रहे। उपखंड अधिकारी विश्नोई ने बताया कि वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान में आम जन की सहभागिता से भावी जल संकट से निपटने के लिए विभिन्न जल स्त्रोतों के रख-रखाव, निर्माण,मरम्मत,साफ़-सफ़ाई,जल संरक्षण के परंपरागत तौर-तरीकों, प्राकृतिक जल संसाधनों के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए जल संग्रहण और प्रबंधन के सामूहिक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन 2.0 कार्यक्रम के तहत मृदा संरक्षण, चारागाह विकास, जल और पर्यावरण संरक्षण के विभिन्न कार्यों के सफल क्रियान्वयन के लिए आम जन की समुचित सहभागिता जरूरी है उन्हों


ने गोचर, चारागाह और ओरण किस्म की सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटवाने के सरकारी प्रयासों में आम जन से पूर्ण सहयोग की अपील की। ताकि जल बहाव क्षेत्र में कोई अवरोध नहीं हो और जल संरक्षण के अभियान को लक्ष्यानुरूप गति मिल सके

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!