
सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी। मकरोनिया नगर पालिका अंतर्गत आने वाले विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्य तो किए जा रहे हैं पर विकास कार्यों की वजह से गरीब दुकानदारों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि जहां देखो वहां पर पानी भरा हुआ है। जिसके कारण दुकान पर ग्राहकों का पहुंच पाना मुश्किल हो गया है। इसी के चलते गरीब दुकानदारों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। इसी क्रम में स्थानीय पार्षद जितेन्द्र खटीक इन दुकानदारों के पास पहुंचे और उनकी समस्या जानीं और उन्हें शीघ्र हल करने कि बात कही। इसी प्रकार अन्य वार्डो का भी इसी प्रकार का हाल है। जहां विकास कार्यों के नाम पर लेटलतिफी चल रही है। जिसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है।