
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा श्री बंशीधर नगर। अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मोहर्रम के अवसर पर बड़की चौकी का जुलूस शनिवार को बेहद शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में निकाला गया। नगर उंटारी, नरही, बरडीहा, बम्बा, कुशडंड, सोनवर्षा, पुरैनी पंचायत कधवन, पंचायत, कोलझिकी समेत दर्जनों गांवों की गलियों में ‘या अली, “या हुसैन’ के नारों की गूंज सुनाई दी।इस अवसर पर इस्लाम धर्म के अनुयायियों के साथ-साथ अन्य समुदायों के लोग भी शामिल हुए और आपसी भाईचारे का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। पारंपरिक हथियारों जैसे तलवार, भाला, गड़ासा और लाठी के साथ युवा वर्ग द्वारा हैरतअंगेज करतब दिखाए गए, जिन्हें देखने के लिए भारी संख्या में लोग उमड़ पड़े।
मोहर्रम के इस जुलूस में करबला की ऐतिहासिक घटना को याद करते हुए हज़रत इमाम हुसैन की कुर्बानी को श्रद्धांजलि दी गई। जुलूस में मैदान-ए-जंग का दृश्य जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया, जो दर्शकों को भावुक कर गया। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सका।
इस मौके पर पूर्व मुखिया सदर मुश्ताक अहमद शेख, ग्रामीण पुलिस अधिकारी कलाम अंसारी, मोहर्रम इंतजामिया कमेटी के सदर राकिब अनवर, वकील अहमद, उस्मान अंसारी, हैसियत अंसारी, लेयाकत अंसारी, खुर्शीद आलम, रिजवान अहमद, फिरोज आलम, रईस अंसारी, अमीर हसन, अजीज अंसारी, साजिद, डब्लू, कासिफ, इंतजार, रासिब, महफूज, खालिद, परवेज, अप्पू, नेहाल, राजा शेरदिल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।