*ब्रेकिंग-हरदोई* *पुलिस का खुलासा* *ऑनलाइन सट्टे में हार के चलते अपने ही घर में रची थी चोरी की कहानी*
*हरदोई में कपड़ा व्यापारी के घर से हुई लगभग 20 लाख की चोरी ने जनपद में हड़कंप मचा दिया था* *घटना की जांच में पुलिस तत्परता से लगी हुई थी कि तभी पुलिस की जांच में जो निकलकर सामने आया उसने सबके हैरान कर दिया* *दरअसल कपड़ा व्यापारी के घर में किसी चोर ने घटना को अंजाम नहीं दिया था* *बल्कि कपड़ा व्यापारी के छोटे पुत्र ने ही घटना को अंजाम देकर उसे चोरी का रूप दे दिया था* *जैसे ही चोरी का खुलासा पुलिस ने किया हर कोई दंग रह गया* *हालांकि इस प्रकरण में पुलिस द्वारा किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है* *आयुष गुप्ता पुत्र राकेश कुमार निवासी स्टेशन रोड मोहल्ला इमलीपुरा थाना कछौना के अनुरोध पर आयुष के छोटे भाई प्रखर गुप्ता के भविष्य को देखते हुए पुलिस ने प्रखर को चेतावनी देकर छोड़ दिया है* *प्रखर गुप्ता ने हरदोई पुलिस एवं परिजनों को वचन दिया है कि भविष्य में इस प्रकार की कोई भी गलती नहीं करेगा* *सीओ ने चोरी की घटना के सफल अनावरण के लिए पुलिस टीमों को गठित कर लगाया गया था* *पुलिस ने बताया कि प्रखर गुप्ता विभिन्न ऑनलाइन वेबसाइटों पर उपरोक्त रुपए लगाए गए थे जिनको वह हार गया था* *जिसके बाद घर वालों की डांट से बचने के उद्देश्य प्रखर गुप्ता द्वारा घर में चोरी की असत्य एवं मनगढ़ंत कहानी बनाई गई थी* *एसपी नीरज कुमार जादौन द्वारा घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन के लिए ₹25 हजार का पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान करने की घोषणा की है*