
#राष्ट्रीयजैनसेना कोंढवा शाखा का उद्घाटन समारोह शांतीनगर, कोंढवा में क्रांतिकारी संत विराग सागर जी महाराज के पावन हस्तों द्वारा संपन्न हुआ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय उपप्रमुख संदीप भंडारी ने अपने उद्बोधन में कहा
“आज जैन समाज को केवल धार्मिक नहीं बल्कि सामाजिक, सांस्कृतिक और आत्मरक्षा के स्तर पर एक सशक्त संगठन की आवश्यकता है। राष्ट्रीय प्रमुख ललित जी गांधी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जैन सेना, साधु-संतों, तीर्थों और श्रावकों की सुरक्षा के लिए संकल्पित है।”
इस समारोह में शाखा प्रमुख राजेश सालेचा, उपप्रमुख मिथुन पालरेचा, सहप्रमुख आशिष कटारिया, संजय चोपड़ा, विपुल राय गांधी आदि पदाधिकारीयोकी नियुक्तियाँ की गईं।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रीतम जैन, मयूर सरनोत, अभिजीत शहा, श्रीमल बेदमुथा, प्रमोद छाजेड़ और विनोद सोलंकी का विशेष योगदान रहा
जेठमल मुथा जिल्ला प्रमुख वंदेभारत लाईव्ह टीव्ही न्यूज