A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकोटाक्राइमराजस्थान
Trending

कोटा में 90 लाख के सोना लूटने की वारदात का खुलासा हुआ

के डी अब्बासी

कोटा। कोटा सिटी एसपी कार्यालय से जारी दूसरे प्रेस नोट के मुताबिक मकबरा थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर लईक अहमद, कांस्टेबल मामराज इरफान मोहम्मद की संयुक्त टीम की मदद से दिनदहाड़े 90 लाख के सोना लूटने की वारदात का खुलासा हुआ­ है।

कोटा सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहान आईपीएस ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहन टॉकिज रोड़ पर व्यापारी से दिनदहाड़े चाकू की नोक पर सोने की डकैती की वारदात की घटना को गम्भीरता से लेते हुए वारदात का खुलासा करने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी व माल बरामद करने के लिए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार के निर्देशन में जेठानी पल थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र बंशीवाल पुलिस इंस्पेक्टर कुन्हाडी थाना प्रभारी अरविंद भारद्वाज पुलिस इंस्पेक्टर श्री अनन्तपुरा थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह पुलिस इंस्पेक्टर कोतवाली थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर महेश कुमार, पुलिस लाइन के सब इंस्पेक्टर गोविन्द, प्रभारी साईबर टीम के हेड कांस्टेबल अजय के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें गठित की गई थी। टीमों ने दिन-रात अथक प्रयास कर डकैती की वारदात में सम्मिलित अपराधी हरिओम उर्फ नन्दू उर्फ नन्दू शूटर, हर्षित सोनी, आकाश वैष्णव उर्फ साजन, राजन उर्फ साजन, विष्णु सिह उर्फ डोगी, तरूण सिह उर्फ संदीप, प्रदीप केवट, करण मुलानी, बनवारी लाल, शिवकुमार सोनी को गिरफ्तार करने व एक बाल अपचारी को निरुध करने में सफलता हासिल की है।

इस प्रकरण में 10 बदमाश गिरफ्तार व एक बाल अपचारी निरुद्ध किया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ज्वेलर्स की दुकान पर बोगस बनकर गए ग्राहक को सब इंस्पेक्टर लईक अहमद ने अपनी पुलिस टीम के साथ कुछ घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया था। इन आरोपियों को अलग अलग स्थानों जयपुर, चित्तौड़गढ़, कोटा और मध्यप्रदेश से दबोचे गए हैं। इन आरोपियों में सोना खरीदने वाले, अपराधियों के मददगार भी शामिल हैं।

 

 

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!