
सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी। कलेक्टर संदीप जी आर ने विगत दिवस निर्देश दिए कि जिले में कोई भी स्कूल भवन सहित अन्य भवन क्षतिग्रस्त जर्जर नहीं हो इस हेतु तत्काल कार्रवाई करें और दो दिवस में गिराने की कार्यवाही करे , निर्देश की तत्काल पश्चात जिले की सभी जर्जर स्कूल भवन एवं अन्य भवन को करने की कार्रवाई युद्ध स्तर पर की जा रही है। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी, ग्रामीण एवं नगरीय निकायों के अधिकारी यह प्रमाणपत्र प्रस्तुत करें कि उनके अधीन कोई भी जर्जर भवन शेष नहीं है। उन्होंने कहा कि डीईओ, डीपीसी अपने निचले स्तर प्राचार्य, बीईओ, बीआरसी, जनशिक्षक से यह लिखित में लें कि कोई भी विद्यालय जर्जर नहीं है इसी प्रकार नगर निगम आयुक्त, सीएमओ, तहसीलदार भी सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में कोई भी भवन जर्जर नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि जर्जर भवन हटाने से विद्यालय संचालन या अन्य कोई समस्या उत्पन्न होती है तो आसपास के सामुदायिक भवन या अन्य शासकीय भवनों में व्यवस्था सुनिश्चित कराई जावे। इसके बाद भी कोई भी घटना होने पर संबंधित क्षेत्र के अधिकारी ,स्कूल प्रबंधन,मकान मालिक दोषी होंगे ।सभी स्कूल के प्राचार्य भवन को के बाद इसका प्रमाण पत्र संबंधित विकासखंड शिक्षा अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे जिसको सूचीबद्ध कर जिला शिक्षा अधिकारी प्रस्तुत करें। कलेक्टर के निर्देश पर सागर रहली खुरई राहतगढ़ माल्थोन देवरी में स्कूल भवन सहित अन्य भवनों को गिराने की कार्रवाई की गई नगर निगम क्षेत्र में भी नगर निगम के द्वारा अनेक जर्जर भवनों को जो की चिन्हित किए गए थे उनको गिराने की कार्रवाई की जा रही है। इसी प्रकार सभी नगरी निकायों में भी यह कार्रवाई की जा रही है। अब तक जिले में 700 से अधिक भगवानों को गिराने की कार्रवाई की गई है।कलेक्टर ने समस्त जिले वासियों से अपील की है कि उनके क्षेत्र में यदि कोई मकान जर्जर और क्षतिग्रस्त है तो इसकी सूचना संबंधित राजस्व अधिकारी नगर पालिका नगर परिषद नगर निगम एसडीम को तत्काल दें जिससे कि उस भवन को गिराने की कार्रवाई की जा सके और सभी को सुरक्षित रखा जा सके उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले का नाम भी गुप्त रखा जाएगा।