
गोण्डा – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को उपचार कराने आई महिला की मौत से नाराज परिजनों ने डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि इंजेक्शन लगाने के एक घंटे बाद ही महिला की मौत हो गई। पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत कराया। सादुल्लाह नगर निवासी शमशाद अपनी दादी सोफिया का इलाज कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए थे। बताया कि डॉक्टर के परामर्श पर फार्मासिस्ट ने एक इंजेक्शन लगाया। इसके बाद दादी की हालत और बिगड़ने लगी। इसके बाद आननफानन गोण्डा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर बना दिया गया। एंबुलेंस में लिटाते ही दादी ने दम तोड़ दिया।इससे परिजन आक्रोशित हो गए। परिजनों व रिश्तेदारों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑपरेशन थियेटर में लगे शीशे तोड़ दिए। सूचना मिलने पर मनकापुर कोतवाल मनोज कुमार पाठक व कस्बा चौकी प्रभारी पिंटू यादव ने पहुंचकर परिजनों को समझाकर शांत कराया। सोफिया के पुत्र रमजान ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया और शव अपने साथ ले गए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक डॉ. एसएन सिंह ने बताया कि महिला को उच्च रक्तचाप था। वह सांस फूलने के साथ ही तेज बुखार से पीड़ित थीं। प्राथमिक इलाज के बाद जिला मुख्यालय के लिए रेफर किया गया था। एंबुलेंस में महिला की मौत हुई है। इलाज में लापरवाही का आरोप निराधार है। परिवारीजन काफी परेशान थे, इसलिए तोड़फोड़ को लेकर कोई शिकायत नहीं दर्ज करवाई गई। कौशिक श्रीवास्तव जिला संवाददाता वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज गोण्डा।