A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेजबलपुरडिंडोरीनरसिंहपुरबालाघाटभोपालमंडलामध्यप्रदेशसिवनी

जर्जर स्कूल भवन में जान जोखिम में डालकर पढ़ रहे बच्चे, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

कक्षा 1 से 5 तक संचालित इस विद्यालय की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि हर बारिश में खतरा और बढ़ जाता है। छत से पानी टपकता है, दीवारों में गहरी दरारें हैं और पूरी इमारत सीलन से भरी हुई है। किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन अब तक इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ 🌐 

मंडला MP हेमंत नायक महाराजपुर

स्कूल भवन की जर्जर हालत से बच्चों की पढ़ाई पर संकट, प्रशासन मौन।

नारायणगंज/मंडला जिले की तहसील नारायणगंज अंतर्गत ग्राम सिकोसी का प्राथमिक शाला भवन जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है, जहां बच्चे जान जोखिम में डालकर पढ़ने को मजबूर हैं। कक्षा 1 से 5 तक संचालित इस विद्यालय की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि हर बारिश में खतरा और बढ़ जाता है। छत से पानी टपकता है, दीवारों में गहरी दरारें हैं और पूरी इमारत सीलन से भरी हुई है। किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन अब तक इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

विद्यालय के शिक्षकों का कहना है कि भवन की मरम्मत के लिए संबंधित विभाग को कई बार पत्र के माध्यम से जानकारी दी जा चुकी है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। नतीजा यह है कि बच्चों को खस्ताहाल कमरों में पढ़ाया जा रहा है। भवन में सुरक्षित स्थान के अभाव में सभी छात्रों को एक ही कमरे में बिठाकर पढ़ाई कराई जा रही है।

बच्चों के अभिभावकों और ग्रामीणों ने बताया कि वे अपने बच्चों को स्कूल भेजने से डरते हैं। बच्चे खुद भी भय के माहौल में स्कूल आने से कतराने लगे हैं, जिससे उनकी शिक्षा पर सीधा असर पड़ रहा है।

विद्यालय प्रशासन ने भवन की स्थिति को लेकर विभागीय अधिकारियों को आवेदन के माध्यम से सूचित किया है, लेकिन अभी तक कोई सुधार कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है।

स्थानीय प्रशासन से ग्रामीणों और विद्यालय स्टाफ की मांग है कि स्कूल भवन की शीघ्र मरम्मत कराई जाए ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और उनकी पढ़ाई बाधित न हो। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो कभी भी एक बड़ा हादसा हो सकता है, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Back to top button
error: Content is protected !!