
ईटो (जालौन)-
गोहन थाना व ईंटो चौकी क्षेत्र के गांव गांव की गली गली में हर एक घर में 79वा स्वतंत्रता दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया गया और हर घर में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को फहराया गया है। देश भक्ति गीतों की धुनों को गुनगुनाते हुए अमर शहीदों को याद किया गया। भारत माता की जय घोष से वातावरण गुंजायमान रहा है। तहसील माधौगढ़ की न्याय पंचायत ईंटों व क्षेत्र के गांवों में बड़ी धूमधाम से आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया है। बच्चे बूढ़े और जवान सभी आजादी के अमृतमहोत्सव में सराबोर दिखे। थाना चौकी पुलिस, स्कूली बच्चों, अब्दुल्लापुर से अजीतापुर युवाओं के द्वारा वन्दे मातरम् के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई। बच्चों ने ये देश है बीर जवानों का अलबेलों का मस्तानों का, तिरंगा मेरा तीन रंंग का, नन्हा मुन्ना राही हूं।आदि गीतों से विद्यालयो में बिभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अमर वीर शहीदों को श्रृद्धांजलि अर्पित की। सरकारी कार्यालयों थाना चौकी ग्राम पंचायत कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया! थाना गोहन में थाना अध्यक्ष सतीश कुमार और चौकी ईंटों में चौकी प्रभारी संदीप सिंह ने समस्त पुलिस फोर्स के साथ तिरंगा को सलामी दी। और राष्ट्रीय ध्वज को फहराया! केशवदेव तिवारी महाविद्यालय, अशर्फ़ीलाल शुक्ला महाविद्यालय मे भी हर्षोल्लास के साथ स्वाधीनता दिवस का पर्व मनाया गया। ग्राम सिंगटोली ईंटो अजीतापुर अब्दुल्लापुर नवादा जमरेही पृथ्वीपुरा कुरेपुरा कुतुबपुर सोनापुर गोहन कुंडउ जैतपुर में प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालयो में अध्यापकों व पंचायत भवनों पर ग्राम प्रधानो कोटेदारों पंचायत सहायकों द्वारा ध्वजारोहण किया गया! इस मौके पर थाना अध्यक्ष सतीश कुमार चौकी इंचार्ज संदीप सिंह एसआई राघवेन्द्र सिंह समर सिंह मदनेश मिश्रा संदीप कुमार अमर सिंह यादव मदनेश मिश्रा समर सिंह कांस्टेबल सोनू धीरेन्द्र राय उमेश राजू लालचंद्र अरुण कुमार पारस यादव सर्वेश कुमार यादव ब्रजेश कुमार साहिबे आलम नितिन कुमार दीपक कुमार रविन्द्र कुमार आकाश कुमार राम जी कुशवाह उमेश चन्द्र महिला कांस्टेबल अर्पिता सिंह रागिनी यादव साबिरा सहित संभ्रांत जन ग्रामवासी मौजूद रहे!