[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

LIC एजेंट कमीशन कटौती का विरोध: LIAFI ने पीएम मोदी से व्यक्तिगत मुलाकात की रखी मांग

LIC एजेंट कमीशन कटौती का विरोध: LIAFI ने पीएम मोदी से व्यक्तिगत मुलाकात की रखी मांग

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

LIC एजेंट कमीशन कटौती का विरोध: LIAFI ने पीएम मोदी से व्यक्तिगत मुलाकात की रखी मांग

भारतीय जीवन बीमा एजेंट महासंघ (LIAFI) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से व्यक्तिगत मुलाकात का अवसर देने का अनुरोध किया है। महासंघ ने यह मांग प्रधानमंत्री को भेजे गए पत्र में की है। महासंघ ने शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर अफसरों के माध्यम से पत्र भेजा।

LIAFI अध्यक्ष डी.एस. शुक्ला ने पत्र में कहा कि LIC द्वारा 01 अक्टूबर 2024 को घोषित नई नीतियों के तहत एजेंटों के कमीशन में भारी कटौती की गई है, जो एजेंट-विरोधी कदम है। महासंघ का आरोप है कि यह निर्णय केवल IRDAI के मनमाने आदेशों को संतुष्ट करने के लिए लिया गया है, जबकि इसका सीधा असर अभिकर्ताओं और ग्राहकों पर पड़ेगा।महासंघ की मांग

LIAFI ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि IRDAI और LIC प्रबंधन को बिना एजेंटों से परामर्श किए ऐसे मनमाने निर्णय लेने से रोका जाए। पत्र में कहा गया है कि यदि 14 दिसंबर 2016 के IRDAI राजपत्र के अनुसार कमीशन बहाल नहीं किया गया, तो महासंघ को अंतिम सांस तक विरोध करना पड़ेगा।

1956 से अब तक LIC की मजबूती में योगदान

महासंघ ने प्रधानमंत्री को यह भी याद दिलाया कि 1956 से लेकर अब तक LIC एजेंटों ने निगम को विश्व की सबसे बड़ी बीमा कंपनी बनाने में अहम भूमिका निभाई है। लेकिन अब बढ़ती महंगाई के बीच कमीशन में कटौती एजेंटों के लिए अस्वीकार्य है।व्यक्तिगत मुलाकात का अनुरोध

प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में महासंघ ने आग्रह किया है कि वे अपने व्यस्त कार्यक्रम में से कुछ समय निकालकर LIAFI प्रतिनिधियों से मुलाकात करें ताकि ग्राहकों, एजेंटों और LIC के भविष्य को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर चर्चा हो सके।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!