
श्रवण साहू,कुरूद। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक इकाई कुरूद द्वारा रायपुर संभाग स्तरीय माध्यमिक शाला प्रधानपाठक के पदोन्नति व संभाग स्तरीय शिक्षकों की मांग अन्य समस्याओं के संबंध में 1 सितंबर को संभाग आयुक्त कार्यालय रायपुर के घेराव का निर्णय लिया गया है। संघ के बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार ब्लाक अध्यक्ष दिनेश कुमार साहू, जिला उपाध्यक्ष एन आर बघेल, संभागीय अध्यक्ष देवनाथ साहू, जिला अध्यक्ष डॉ भूषण चंद्राकर ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी कुरूद व एसडीएम कार्यालय कुरूद में ज्ञापन सौंपा गया।इस अवसर पर पंच कुमार ध्रुव, जसवंत साहू उत्तम केतावानी, हेमलाल टंडन, योगेंद्र टंडन, नारायण साहू, देवा नंद नगरची, लुनिश भेसले, गेंदलाल मारकंडे, नन्हूराम, विक्रम एवम कुरूद विकासखंड के शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल हुए।
[yop_poll id="10"]