हिमाचल पथ परिवहन निगम देहरा में माता रानी के वार्षिक भंडारे का आयोजन किया गया । हवन ब पूजा इत्यादि पूरी करने के बाद कन्या को भोजन खिलाकर भंडारा शुरू किया गया । भंडारे में पहाड़ी धाम का स्वाद था । देहरा क्षेत्र के आस पास के लोगो ब साथ लगते कईं दफ्तरों के स्टाफ भी आए । एसडीएम देहरा श्री मति शिल्पी बेकता ने भी भंडारे का लुफ्त उठाया । लोगो ने पहाड़ी सब्जियों की बड़ी प्रसंशा की । भंडारा सुबह 11.00 बजे शुरू कर दिया था और शाम को पांच बजे तक चलता रहा।
2,516 Less than a minute