*अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत दो लोग हुए घायल*
सिमडेगा: सिमडेगा में सड़क हादसों का दौर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आज फिर तीन अलग-अलग सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं दो लोग घायल हुए।
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना बोलबा पुल के पास घटी। जहां बंगरू निवासी राफेल टेटे नामक युवक स्कूटी से गिरकर घायल हो गया। बताया गया कि राफेल मैट्रिक का परीक्षा लिखने के लिए बोलबा की तरफ जा रहा था। इसी दौरान यह घटना घटी। वहीं दूसरी घटना शहर के महावीर चौक के पास घटी जहां बाजार टोली निवासी संदीप बागे नामक युवक बाइक से टाउन की तरफ आ रहा था। इसी दौरान एक दूसरे बाइक सवार ने उसे जोरदार धक्का मार कर फरार हो गया। घटना में संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। इन दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है।
जबकि तीसरी घटना सलडेगा रोड में घटी। जहां बरपानी निवासी भोला नामक व्यक्ति बाइक से शहर की तरफ आने के दौरान और संतुलित होकर गिर गया। जब उसे एंबुलेंस की मदद से सदर अस्पताल लाया गया, तो वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।