A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेइन्दौरउज्जैनउत्तर प्रदेशउत्तराखंडकटनीगुजरातछत्तीसगढ़जबलपुरझारखंडडिंडोरीतमिलनाडु देशनई दिल्लीनरसिंहपुरपन्नाबिहारभोपालमंडलामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रविदिशाशहडोलसतनासागरसिवनी

जिलों की 2055 तक की जल उपलब्धता का कार्य इन परियोजनाओं के माध्यम से सिंहस्थ-2028 में ही पूर्ण हो जाएगा

प्रदेश की सबसे अलग अनोखी कान्ह डायवर्शन व अन्य एकीकृत परियोजनाओं से क्षिप्रा होगी स्वच्छ, अविरल व प्रवाहमान - मुख्यमंत्री डॉ.यादव

उज्जैन से राहुल सेन की खास रिपोर्ट/ मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने सिंहस्थ-2028 की जलआपूर्ति की कार्य योजना व कार्य प्रगति की समीक्षा की

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने आज शुक्रवार दोपहर उज्जैन कलेक्टर कार्यालय सभागृह में सिंहस्थ-2028 की जलआपूर्ति की कार्य योजना व कार्य प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने व सभी कार्य समयसीमा में पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। बैठक में क्षिप्रा को स्वच्छ, अविरल, प्रवाहमान बनाने एवं क्षिप्रा नदी से जिले को पेयजल उपलब्ध कराने की कार्ययोजना व कार्यों की विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि सिंहस्थ 2028 व आने वाले सिंहस्थों में संत-महंत व श्रध्दालु क्षिप्रा के जल से ही स्नान करेंगे इसके लिए कान्ह डायवर्शन क्लोज डक्ट परियोजना सेवरखेड़ी-सिलारखेड़ी मध्यम परियोजना व हरियाखेड़ी परियोजना कार्य पूर्ण होने पर एकीकृत रूप से कार्य करेंगी। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि इन परियोजनाओं से तीन लक्ष्यों को एक साथ प्राप्त किया जाएगा। उक्त परियोजनाओं से पावन नदी क्षिप्रा स्वच्छ व प्रवाहमान होगी तथा इससे जिले को पेयजल भी निरंतर उपलब्ध होता रहेगा। यह देश-प्रदेश की पहली ऐसी योजना है, उक्त परियोजनाओं के बारे में केन्द्र सरकार को भी अवगत कराया जाएगा।

मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि उक्त एकीकृत परियोजनाओं की कार्ययोजना 2055 तक की जनसंख्या को दृष्टिगत रखते हुए बनाई गई है। कान्ह डायवर्शन क्लोज डक्ट परियोजना के माध्यम से कान्ह नदी का अस्वच्छ पानी को ट्रीटमेंट कर स्वच्छ पानी गंभीर डाउनस्ट्रीम में छोड़ा जाएगा। सिलारखेड़ी-सेवरखेड़ी बैराज से क्षिप्रा में जल की आपूर्ति निरंतर होती रहेगी जिससे क्षिप्रा अविरल व प्रवाहमान रहेगी। हरियाखेड़ी परियोजना त्रिवेणी के अपस्ट्रीम में होने के कारण यहां से क्षिप्रा नदी का शुध्द जल प्राप्त होगा जिससे जिले को निरंतर पेयजल प्रदाय किया जाएगा।

बैठक में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने जानकारी दी कि कान्ह डायवर्शन क्लॉज डक्ट परियोजना में क्लोज डक्ट 12 किलोमीटर लंबी टनल व 18.15 किलोमीटर क्लोज डक्ट से क्षिप्रा नदी को स्वच्छ करने का कार्य कान्ह नदी के पानी को अलग कर किया जाएगा। सेवरखेड़ी-सिलारखेड़ी परियोजना में बैराज निर्माण, बैलेंसिंग टैंक आदि निर्माण कार्य कर सिलारखेड़ी टैंक से त्रिवेणी घाट पाइपलाइन से ग्रेवेटी के माध्यम से क्षिप्रा में जल की सालभर उपलब्धता होगी जिससे क्षिप्रा प्रवाहमान व अविरल रहेगी। हरियाखेड़ी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट व बैराज परियोजना से जिले को निर्बाध रूप से पेयजल उपलब्ध निरंतर होता रहेगा।

बैठक में उज्जैन के प्रभारी मंत्री एवं राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कौशल विकास एवं रोजगार श्री गौतम टेटवाल, संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता, एडीजीपी श्री उमेश जोगा, डीआईजी श्री नवनीत भसीन, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, जनप्रतिनिधि श्री विवेक जोशी, श्री बहादुरसिंह बोरमुण्डला आदि उपस्थित रहे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!