A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडधनबादबोकारोरामगढ़सरायकेला

*जुगाड गाडी से लगभग 70,000 रुपये का अवैध की 135 बोतलें अंग्रेजी शराब को किया जब्त *

*जुगाड गाडी से लगभग 70,000 रुपये का अवैध की 135 बोतलें अंग्रेजी शराब को किया जब्त *

जुगाड गाडी से लगभग 70,000 रुपये का अवैध की 135 बोतलें अंग्रेजी शराब को किया जब्त।

दुमका भागलपुर सड़क मार्ग के रामगढ़ थाना क्षेत्र के अमरपुर पंचायत के सरंगपानी मुख्य सड़क पर बुधवार देर शाम रामगढ़ थाना की पैट्रोलिंग पुलिस ने तीन पहिया मोटर चालित जुगाड गाड़ी से अंग्रेजी शराब MC Dowells no 1 व्हिस्की 135 पीस बोतलें 375 एम एल, जिसके उपर पुआल ढककर ले जा रहे जुगाड गाड़ी समेत शराब को जब्त कर रामगढ़ थाना लाया गया है।

वहीं अंधेरे का लाभ उठाकर चालक घटना स्थल से फरार हो गया। जब्त शराब का बाजार मुल्य लगभग 70,000 रुपये है। वहीं इस मामले में थाना प्रभारी शशिकांत साहु ने बताया अनुसंधान जारी है तथा पकड़ाया गया शराब का मालिक कौन से पुलिस छानबीन में जुट गई है

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Vande Bharat Live Tv News
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!