*सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा ने मनाया सूर्य सप्तमी समारोह*
*महासभा की बैठक में होली मिलन समारोह मनाने का लिया गया निर्णय*
सिमडेगा: सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा सिमडेगा जिला इकाई के तत्वधान में शुक्रवार को शहर के केलाघाघ स्थित सूर्य मंदिर में सूर्य सप्तमी समारोह मनाया गया।
समारोह की शुरुआत भगवान भास्कर की पूजन अनुष्ठान के साथ की गई। जिसमे महासभा के अध्यक्ष कल्याण मिश्र सपत्नीक भगवान सूर्य नारायण की पूजा अनुष्ठान संपन्न किए। इसके बाद सामूहिक आरती की गई। जिसमे जिले के कई शाकद्वीपीय ब्राह्मण शामिल हुए। मौके पर महासभा के अध्यक्ष कल्याण मिश्र ने सूर्य सप्तमी के संदर्भ में प्रकाश डालते हुए बताया कि माघ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को रथ सप्तमी, अचला सप्तमी या आरोग्य सप्तमी के नाम से जाना जाता है। यह सूर्योपासना का दिन है। इस दिन भक्तिभाव से की गई पूजा से प्रसन्न होकर सूर्यदेव अपने भक्तों को समृद्धि, ऐश्वर्य और आरोग्य का आशीर्वाद देते हैं। उन्होंने सूर्य सप्तमी के महत्व के बारे में बताया कि भविष्य पुराण के अनुसार सप्तमी तिथि को भगवान सूर्य का आविर्भाव हुआ। भगवान सूर्य ने इसी दिन सारे जगत को अपने प्रकाश से आलोकित किया था। उन्हें अपनी भार्या संज्ञा उत्तरकुरु में एवं संतानें भी सप्तमी तिथि के दिन प्राप्त हुईं ,अतः सप्तमी तिथि भगवान सूर्य को अतिप्रिय है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन भगवान सूर्य की पूजा करने से लोगों को अक्षय फल की प्राप्ति होती है। पूर्ण श्रद्धा और भाव के साथ की गई पूजा से प्रसन्न होकर भगवान भास्कर अपने भक्तों को सुख, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद देते हैं। सूर्य की ओर मुख करके सूर्य स्तुति करने से त्वचा रोग आदि नष्ट हो जाते हैं और नेत्र की ज्योति बढ़ती है। इस व्रत को श्रद्धा और विश्वास से रखने पर पिता-पुत्र में प्रेम बना रहता है।
पूजन अनुष्ठान के बाद महासभा की बैठक सूर्य मंदिर प्रांगण में अध्यक्ष कल्याण मिश्र की अध्यक्षता में हुई। जिसमें महासभा को बेहतर तरीके से संचालित करते हुए समाज के उत्थान और समाज से जुड़े विकास के कार्य के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान निर्णय लिया गया की महासभा के सफल संचालन के लिए पुरानी कमेटी को भंग करते हुए, फिर से चुनाव करवा कर इस बार युवा वर्ग को महासभा का कार्यभार सौंपा जाए। जिससे महासभा के संचालन में तेजी आ सके। महासभा का चुनाव करवाने के लिए आगामी 30 अप्रैल को तिथि तय की गई है। इस दिन केलाघाघ स्थित सूर्य मंदिर का स्थापना दिवस भी मनाया जाएगा, साथ ही एक आमसभा भी आयोजित की जाएगी। जिसमें जिले के सभी शाकद्वीपीय ब्राह्मण परिवारों को आमंत्रित किया जाएगा। इस दिन आमसभा के दौरान महासभा के नए कमेटी का भी चुनाव कर गठन किया जाएगा।
महासभा की बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया की आगामी 20 मार्च को केलाघाघ सूर्य मंदिर परिसर में होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिले के सभी शाकद्वीपीय ब्राह्मण परिवारों को आमंत्रित किया जाएगा। इसके अलावा अन्य के मुद्दों पर भी चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि महासभा के चुनाव के पूर्व एक बार फिर से जनसंपर्क चलाया जाएगा, और हरेक शाकद्वीपीय ब्राह्मण परिवारों के घर-घर जाकर उन्हें आमसभा के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
मौके पर महासभा के मंत्री अनुराग भूषण पाठक, उपाध्यक्ष मुकेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष शास्त्री, संगठन मंत्री संजय पाठक, संरक्षक बसंत मिश्रा, मीडिया प्रभारी वाचश्वपति मिश्रा सहित गोपाल मिश्रा, भोला मिश्रा, अमित मिश्रा, गोविंद मिश्रा, मंगलेश मिश्रा, सुदामा पाठक आदि मौजूद रहे।