A2Z सभी खबर सभी जिले कीक्राइमगढ़वाझारखंडटेक्नोलॉजीदेशमनोरंजनलाइफस्टाइल

ब्रेकिंग न्यूज सगमा:संदिग्ध परिस्थिति में घर से छात्रा की शव बरामद, सुसाइड नोट भी बरामद: जांच में जुटी पुलिस

संदिग्ध परिस्थिति में घर से छात्रा की शव बरामद, सुसाइड नोट भी बरामद

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा सगमा से संदिग्ध परिस्थिति में घर से छात्रा की शव बरामद, सुसाइड नोट भी बरामद:

जांच में जुटी पुलिस मृतक आरती कुमारी सुसाइड करने से पहले लिखी एक नोट बुक : इस प्रकार-मुझे पता है कि इस बार कुछ होगा तो मेरे माता-पिता को मार दिया जाएगा, मेरे पापा के दो बेटी थी जो जिसका पापा एक बेटी को शादी कर दिए और एक बेटी बाकी है शादी के बाद पापा का टेंशन कम होगा इसलिए शादी की थी लेकिन अब आप भी आ गई है तो समझ लीजिएगा की आप ही हो बेटी है जिसे पापा को अभी भी शादी करनी है अब हम पापा का टेंशन नहीं बनना चाहते हैं माना की मौसी नहीं जानती थी कि हम कहां बात कर रहे थे लेकिन आप तो जानती थी ना इससे पहले की कोई हमें काट कर फेंक दे हम खुद ही मर जा रहे हैं।

अब आप मामा मम्मी अपना भैया का ख्याल रखिएगा Good Bay

 

 

 

 

 

सगमा:धुरकी थाना क्षेत्र के घघरी गांव में संदिग्ध अवस्था में पुलिस ने छात्रा का शव बरामद किया है

मिली जानकारी के अनुसार घघरी गांव निवासी मुन्ना चंद्रवांसी की पंद्रह वर्षीय पुत्री आरती कुमारी बीरबल प्लास टू विद्यालय में ग्यारहवीं क्लास की छत्रा थी । इस संबंध में मृतक आरती की मां पुलिस के समक्ष बयान देते हुए बताया की बीते शुक्रवार के दिन आरती स्कूल गई थी प्रति दिन की तरह आज भी सभी लोगो के साथ आरती भोजन की इसके बाद मैं बर्तन खंगालने के लिए आंगन में गई थी इसी बीच मुझे घर के अंदर एक रूम से कुछ हलचल सुनाई दिया तो हम बर्तन साफ करना छोड़कर रूम के अंदर गई तो देखा की आरती अपने दुपट्टा के सहारे पंखा में झूल रही है किसी तरह आरती को बचाने की कोशिश करने लगी मगर पंखा से झूल जाने के कारण दम घुटने से उसका जान चला गया ।

इसकी सूचना गांव में फैलने के बाद लोगो का भारी भीड़ इकट्ठा हो गया किसी ग्रामीण ने इसकी सूचना फोन के माध्यम से धुरकी थाने को दिया , इसके बाद धुरकी थाना के ए एस आई सैलेंद्र कुमार दल बाल के साथ घटना स्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर में तत्पश्चात रात्रि में ही पंचनामा की प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया है पुलिस का कहना है की मामला संदिग्ध है इसकी जांच कर सचाई का पता लगाया जाएगा और कानूनी करवाई किया जाएगा।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!