A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

शासन को लगाया चूना और माधव को दिखा रहा ठेगा

जीआरएस करैल का है ये हाल

सीधी। गांव को संवारने की जिम्मेदारी जिनके कंधों पर थी उन्होंने ही गांव को लूट लिया खुद तो खुशहाल हो गए लेकिन दूसरों को बदहाल ही छोड़ दिया। यह हाल है ग्राम पंचायत करैल बेरोजगार सहायक शिव प्रसाद यादव का जिनकी जिम्मेदारी थी शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की लेकिन उन योजनाओं का प्रारूप दिखाकर गांव वालों को ही लूट लिया और शासन के योजनाओं की ऐसी तैसी कर डाली।ग्राम पंचायत करैल के ग्राम मछेडी निवासी माधव सिंह के लिए वर्ष 2021-22 में वर्क कोड क्रमांक 1में पशु सेठ का निर्माण कराया गया है और यह निर्माण कार्य पूरा भी हो चुका है लेकिन सिर्फ कागज। जमीनी हकीकत तस्वीर में साफ दिखाई देती है की किस तरह सिर्फ चार तार खड़े हुए हैं और पशु से कोई अता पता नहीं है इसके बावजूद भी इस कागज में पूरा बना दिखा कर पूरी राशि निकाल ली गई है और अब माधव सिंह को ठेंगा दिखा रहे हैं कि नहीं बनवाएंगे जो करना है कर लो।

 

यह कारनामा किया है ग्राम पंचायत करैल के रोजगार सहायक सह प्रभारी सचिव शिव प्रसाद यादव ने और मजाल क्या की कोई अधिकारी इस ओर झांक भी ले। आखिर शिव प्रसाद को सीईओ साहब यूं ही नहीं कहा जाता। इनके कारनामों की फेहरिस्त अभी बड़ी लंबी है आखिर रोजगार सहायक से सीईओ साहब की पदवी तक यूं ही थोड़ी पहुंचे हैं। इसके लिए शासन की कितनी ही योजनाओं की इन्होंने बली दी है। बहरहाल सवाल यह उठता है कि क्या यही पंचायती राज है और पंचायती राज के द्वारा गांव के विकास का फार्मूला यही है। यदि हां फिर तो पंचायती राज के द्वारा विकास से जुड़ने वाले उंगलियों पर गिने जा सकते हैं।

माधव सिंह का अधूरा पशु सेड
Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!