हिमाचल प्रदेश

हिमाचल पथ परिवहन निगम देहरा में भंडारे का आयोजन

माता रानी का भव्य भंडारा सम्पन्न

हिमाचल पथ परिवहन निगम देहरा में माता रानी के वार्षिक  भंडारे का आयोजन किया गया । हवन ब पूजा इत्यादि पूरी करने के बाद कन्या को भोजन खिलाकर भंडारा शुरू किया गया । भंडारे में पहाड़ी धाम का स्वाद था । देहरा क्षेत्र के आस पास के लोगो ब साथ लगते कईं दफ्तरों के स्टाफ भी आए । एसडीएम देहरा श्री मति शिल्पी बेकता ने भी भंडारे का लुफ्त उठाया । लोगो ने पहाड़ी सब्जियों की बड़ी प्रसंशा की । भंडारा सुबह 11.00 बजे शुरू कर दिया था और शाम को पांच बजे तक चलता रहा।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!