
अजीत मिश्रा (खोजी)
।। प्रभारी ADO समाज कल्याण अधिकारी अखिलेश उपाध्याय का कारनामा सोशल मीडिया पर हो रहा जमकर वायरल।।
कुदरहा – बस्ती।। प्रभारी ADO समाज कल्याण अधिकारी ने ग्राम पंचायत माझा कला में बिना शिकायत कर्ता को सूचना दिये ही किया भ्रष्टाचार शिकायत की मनचाहा जांच।ग्राम पंचायत माझा कला में विकास कार्यों में हुए बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की जांच कर प्रभारी ADO समाज कल्याण अधिकारी ने मनचाहा / फर्जी रिपोर्ट किया प्रेषित। फर्जी रिपोर्ट के खिलाफ शिकायत कर्ता राम चन्द्र राजभर ने उच्च अधिकारियों से शिकायत कर पुनः जांच टीम गठित करके भ्रष्टाचार की जांच कराने की किया था मांग। जांच के दौरान ग्राम प्रधान मीरा यादव के भ्रष्टाचार की खुली थी पोल – राम चन्द्र राजभर शिकायत कर्ता।
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता से विकास कार्यों में हुए घोटाले की हुर्ई थी शिकायत , जांच कर कार्रवाई की किया गया था मांग। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने मामले को संज्ञान लेकर खंड विकास अधिकारी कुदरहा आलोक कुमार पंकज को जांच अधिकारी किया था नामित। खंड विकास अधिकारी कुदरहा आलोक कुमार पंकज के निर्देश पर प्रभारी ADO समाज कल्याण अधिकारी अखिलेश उपाध्याय ने किया था जांच। ग्राम प्रधान मीरा यादव से मिलीभगत करके जांच अधिकारी ने विकास कार्यों के हुए भ्रष्टाचार मामले में किया लीपापोती – शिकायत कर्ता। यदि पुनः जांच अधिकारी द्वारा भ्रष्टाचार मामले में जांच कर निष्पक्ष रूप से नही की गई कार्यवाही तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाने के लिए होंगे बाध्य – राम चन्द्र राजभर शिकायत कर्ता।
बस्ती जिले के विकासखंड कुदरहा के अंतर्गत ग्राम पंचायत माझा कला में विकास कार्यों के नाम पर बड़े पैमाने पर हुए सरकारी धन की लूट से जुड़ा मामला ।